January 11, 2025

जटगा रेंज में हाथियों ने उत्पात मचाते मवेशी को उतारा मौत के घात

कोरबा 5 अगस्त। जिले के कटघोरा वन मंडल के जटगा रेंज में दो दर्जन हाथी घूम रहे है हाथियों के इस दल में शामिल दंलैत हाथी गुरूवार की रात जटगा बस्ती में प्रवेश कर गया और एक ग्रामीण के घर के बाहर बंधे मवेशी को सूड से उठाकर पटक दिया जिससे मवेशी की तत्काल मौके पर मौत हो गई। बस्ती में खतरनाक दंतैल के आने व एक मवेशी को मौत के घाट उतार दिए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिाकारी व कर्मचारी तत्काल गांव पहुंचे और दंतैल को नियंत्रित करने के साथ ही उसे खदेडऩे की कार्रवाई की। खदेड़े जाने पर दंतैल ने जंगल का रूख किया। तब ग्रामीणों व वन अमले ने राहत की सांस ली।

इससे पहले सूनसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को वन विभाग ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। वन विभाग की सक्रियता से कोई जनहानि नही हुई। लेकिन एक मवेशी को दंतैल ने मौत के घाट उतार दिया । वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दंतैल के पुन: लौटने के संभावना को देखते हुए रात भर गांव में ही डंटे रहे और दंतैल की निगरानी करते रहे आज सुबह होने पर दंतैल के हमले में मृत गाय का पोस्टमार्टम कराया गया और कागजी कार्रवाई करने के बाद रिपोर्ट मुआवजा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी गई। उधर करतला रेंज में मौजूद नरव मादा हाथी गुरूवार की रात आगे बढ़कर कुदमुरा की सीमा पर पहुंच गए। कुदमुरा के जंगलों में कुछ देर विचरण करने के बाद सुबह होने के पहले पसरखेत पहुंच गए आज सुबह हाथी को यहां के जंगल में घूमते हुए देखा गया।

Spread the word