अग्रसेन भवन में फिजियोथैरेपी कैंप 7 से 10 अगस्त तक
कोरबा 5 अगस्त। घुटने सहित कई बीमारियों से परेशान लोगों के लिए कोरबा नगर के अग्रसेन भवन में 7 से 10 अगस्त तक फिजियोथैरेपी कैंप आयोजित किया जा रहा है। यहां पर उदयपुर राजस्थान के डॉ कैलाश कुमार और डॉक्टर च्यवन के द्वारा आवश्यक चिकित्सा की जाएगी। शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अग्रवाल सभा कोरबा की ओर से यह आयोजन जन सामान्य के हित में किया जा रहा है। बताया गया कि 7 से 10 अगस्त तक होने वाले आयोजन में सुबह 10.00 से दोपहर 2.00 और शाम 4 से 07 बजे तक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा की जाएगी इसके लिए न्यूनतम फीस 50 रखी गई है। बताया गया कि जो भी लोग घुटने से संबंधित बीमारी को लेकर परेशान हैं, वे इस शिविर में पहुंचकर लाभ ले सकते हैं। इसी प्रकार बैक पेन, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, फ्रोजन शोल्डर व अन्य समस्याओं को लेकर लोगों को शिविर में फिजियोथैरेपी विधा से लाभान्वित करने की कोशिश की जाएगी।