December 23, 2024

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 6 अगस्त। जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत एक नाबालिक छात्रा के घर में सुबह घुसकर उसकी आबरू लूटने की नियत से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पास्को एक्ट में घटना रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड में उपजेल कटघोरा दाखिल कर दिया।

विगत 04 अगस्त को कोयलांचल के एक गांव में सुबह एक स्कूली छात्रा परिवार के सदस्यों के इधर.उधर आवश्यक काम में हो जाने के कारण घर में अकेली थी। उसी दौरान ग्राम मंधईपुर चौकी पंतोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा से आकर युवक गुरूविंद सिंह भार्गव उम्र 23 पिता चंद कुमार भार्गव उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गया। यहां तक की आरोपी युवक ने उक्त छात्रा को अकेली देखकर उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा इस तरह की हरकत का विरोध कर घर से भाग कर अपनी इज्जत बचाई। पालक के साथ कुसमुंडा थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में सीएसपी दर्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में कुसमुंडा टीआई नवीन देवांगन ने अपने हमराह महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, प्रधान आरक्षक आकाश शर्मा, संजय तिवारी, विक्रम नारंग के साथ दबिश देकर आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Spread the word