December 23, 2024

महिला से छेड़छाड़ के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 7 अगस्त। 3 अगस्त 2022 को एक पीडि़त महिला पुलिस चौकी रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अगस्त 2022 को घर में अकेली थी तभी आरोपी कमलेश मिश्रा घर में घुस आया और हाथ बांह पकड़ कर बेइज्जत करने की कोशिश करने लगा, मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

रिपोर्ट पर आरोपी कमलेश मिश्रा के विरुद्ध धारा 452, 354, 506 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह द्वारा महिला संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन,नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में आरोपी कमलेश मिश्रा पिता अनंत कुमार मिश्रा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोरबा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला जेल कोरबा भेजा गया है ।

Spread the word