December 23, 2024

विश्व आदिवासी सेवा दिवस सप्ताह पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 8 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में विश्व की प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ द्वारा मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस को पाली ब्लाक ग्राम पंचायत सिरली में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत सिरली के सरपंच सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष सेवक राम मरावी व कौशल सिंह राज सभापति उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम कंवर विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक ने विभिन्न मौसमी व जटिल बीमारियों का नि:शुल्क जांच व उपचार कर दवाओं का वितरण किया। इस स्वास्थ्य शिविर में ग्राम पंचायत सिरली समेत आसपास के गांव से सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सक में डा बृजलाल कवाची सर्जनए डा रूद्रपाल सिंह कंवर हड्डी रोग विशेषज्ञ बीएमओ कटघोरा, डा दीपक राज एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक, स्वस्थय विभाग की टीम ने शिविर में आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। साथ ही आए हुए अतिथियों ने सघन फलदार पौधारोपण किया।

कार्यक्रम में अजय शशि जगत सरपंच संघ अध्यक्ष महिला प्रभाग, शिवनारायण कंवर अध्यक्ष शक्तिपीठ, चंद्रपाल पटेल जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक सात, मुकेश जायसवाल जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक छह, बालकराम आर्मो, निर्मल सिंह मरकाम, दुकालू राम पटेल उपसरपंच सिरली, रामकृष्ण पटेल, विद्यानंद पटेल,राधेश्याम पटेल, रमाकांत डिक्सना, रामनारायण मरावी, मनीराम पटेल, वीर सिंह पटेल, जनकुराम पोर्ते, सुखदेव केंवट, रघुराज सिंह उइके, प्रेम सिंह मरकाम, सीबी मरावी, सरिता पोर्ते, सीमा पटेल, गौरी शंकर, सोनिया बाई खुसरो,सोना बाई, कृषि कुमार, डा जीवन लाल साहू,परमेश्वर सिंह,केसी कंवर, प्रकाश कोराम,राकेश शांडिल्य प्रदेश अध्यक्ष शंभूशक्ती सेना व सरपंच ग्राम पंचायत मुरली एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the word