December 23, 2024

ट्राफिक पुलिस ने कनकेश्वर धाम में लगाया कैंप

कोरबा 8 अगस्त। एसपी संतोष सिंह के द्वारा किये गए चाक चौबंध ट्राफिक व्यवस्था के कारण विगत एक दशक के अंदर सावन मास के अंतिम सोमवार को सर्वमंगला कनकेश्वरधाम तथा उरगा कनकेश्वरधाम मार्ग में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो पायी।

वाहनों को आवागमन एवं कांवरियों व श्रद्धालुओं को सुरक्षित कनेश्वरधाम पूजन अर्चन करने के लिए एसपी के निर्देशन में डीएसपी श्री परिहार ने एएसआई तरूण जायसवाल प्रधान आरक्षक गोपाल साहू, आरक्षक उमाशंकर महिलांगे तथा उमेश भैसना की टीम का कैंप लगाकर वहां श्रद्धांलुओं को पूजन अर्चन के दौरान भीड़ व छीनाझपट से मुक्त रहने के लिए कारगर कदम उठाया, वहीं इस मार्ग पर एएसआई मनोज राठौर, प्रधान आरक्षक साहेब खटकर, आरक्षक अजय राजवाड़े, कार्तिक चंद्रा लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग करते हुए वाहनों की आवागमन निर्विघ्र करवाकर श्रद्धालुओं को कनकेश्वरधान पहुंचने के लिए मार्ग किलियर कराते रहे।

Spread the word