December 23, 2024

संवेदना परिवार ने पहाड़ी कोरवाओं को दिया जरूरी सामान

कोरबा 8 अगस्त। संवेदना परिवार के द्वारा मदनपुर और केराकच्छार ग्राम पंचायत सरडीह मे पहाड़ी कोरवा के पास गए और उनको जरूरत के हिसाब से कपडे बिस्किट मिठाई और अन्य जरुरत के सामान का वितरण किया गया और उनकी समस्या की जानकारी लिए जिसमे मुख्य रूप से वहां के बच्चो के लिए आंगनवाड़ी भवन नही है और ना ही वहां पर स्कूल है इन पहाड़ी कोरवा बच्चों का शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है जिसे वहां के बच्चे पढ़ाई लिखाई से वचित होने को मजबूर हो रहे हैं वहीं उनको शासन से मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना मे जो आवास बना है वह भी आवास अपूर्ण है होने से उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहां रह रहे पहाड़ी कोरवाओं को रोजगार की कमी का सामना करना पड़ रहा है संवेदना परिवार के अध्यक्ष श्रीजीत नायर के साथ उनके सदस्य सुनील वर्मा, दीपक कश्यप, प्रवीण, देवा बंजारे, नीलम लकड़ा, विनिशा क्लॉर्क ने महत्वपूर्ण कार्य किया एवं संवेदना परिवार को आर्थिक सहयोग देने वाले अखिलेश्वर एवं साइबर सोनी, दीपक कश्यप, शोभा चौहान, नीलम का सहयोग काफी अनुकरणीय योगदान रहा है।

भविष्य में भी वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी पहाड़ी कोरवा बिरहोर पांडव अति पिछड़ी जनजाति के लोगों को निरंतर सहयोग संस्था के द्वारा करता रहेगा और उनकी समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने लाने का प्रयास भी किया जाएगा जिससे उनकी रहन सहन खानपान की स्थिति एवं आम नागरिकों की तरह मूल धारा में जोड़ा जा सके उनके बच्चे पढ़ लिखकर अपने परिवार का नाम को रोशन कर सकें और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बने और परिवार हमेशा स्वस्थ सुंदर जीवन यापन करें ऐसा प्रयास हमेशा से संवेदना परिवार के द्वारा किया जाता रहा है।

Spread the word