December 25, 2024

सुधीर बने अध्यक्ष, रुपाली बनी सचिव

रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली का हुआ शपथ ग्रहण

कोरबा 8 अगस्त। रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली का शपथ ग्रहण समारोह सीएसईबी पश्चिम के इरेक्टर हॉस्टल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर बीबी बोर्डे, विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय बुधिया शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

रोटरी क्लब के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष डी डी अग्रवाल ने अपना कार्यकाल के जानकारी देते हुए कहा कि हमेशा सेवा कार्य करते रहना चाहिए, सेवा कार्य करने से आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है। डी डी अग्रवाल ने साल भर अपने टीम के तन,मन,धन से सहयोग देने वाले पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात अपना कॉलर पहनाकर कार्यभार नए अध्यक्ष सुधीर जैन को सौंपा। डॉक्टर बीबी बोर्डे ने नई टीम को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सचिव संदीप शर्मा ने पिछले साल किए हुए समाज सेवा कार्यों की जानकारी दी। नवनियुक्त अध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा कि हम रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली को पावर फूल बना देंगे और साल में कम से कम 12 समाज सेवा के कार्यक्रम करवाएंगे। नवनिर्वाचित सचिव डॉ रुपाली सुनहरे ने अगले कार्यकाल में होने वाले समाज सेवा के कार्यों की जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि डॉक्टर बीवी बोर्डे ने कहा कि समाज सेवा में अपना अलग मुकाम बनाकर व्यक्ति को आगे बढऩा चाहिए। सभी व्यक्ति किसी न किसी तरीके से सेवा करते रहता है। लेकिन जो समाज के लिए करें उसका बहुत नाम होता है। विशिष्ट अतिथि संजय बुधिया ने कहा कि सभी मेंबर अपने-अपने फील्ड में पावरफुल है। इस क्षेत्र में आकर सभी बेहतर कार्य करें, ताकि रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में हो। कार्यक्रम का संचालन उल्लास नायर ने किया। इस अवसर पर पीके जैन, विजय अग्रवाल, अवधेश जायसवाल, डीके तिवारी, बिसाहू दास, मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नितिन चक्रवर्ती, पारस जैन, सुनील पटेल, अखिलेश जायसवाल, नवल शुक्ला, बृजेश तिवारी, आर के पांडे, केसी सुनहरे देवीदयाल तिवारी, वीर साय, बंटी अग्रवाल,नटवर जायसवाल, शिव शंकर भारती, आर गोविंदन, मनीष कौशल उपस्थित थे।

Spread the word