December 25, 2024

कर्मकांड व कई विधाओं में महिलाओं को प्रशिक्षण

कोरबा 9 अगस्त। सप्तक्रांतिओं को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार काम कर रहा है । वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत अलग.अलग स्थानों पर महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं । कोरबा जिले के शक्तिपीठ में 4 दिन तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके माध्यम से महिलाओं को कर्मकांड और अनेक विधाओं में पारंगत किया जाएगा।

अगस्त क्रांति दिवस पर सीएसईबी चौराहे के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 13 अगस्त तक गायत्री शक्तिपीठ में 5 दिवसीय नारी सशक्तिकरण आवासीय शिविर मैं विभिन्न क्षेत्र की महिलाएं भागीदारी करेंगे। गायत्री परिवार की ओर से बताया गया है कि इस शिविर में कर्मकांडए मंचीय सम्भाषण कलाएढपली प्रशिक्षणए के साथ गीत संगीत के द्वारा यज्ञ कैसे कराया जाय इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। गायत्री परिवार व शांतिकुंज का सम्पूर्ण परिचय सिखाया जा रहा है । गायत्री परिवार के केंद्रीय कार्यालय के प्रतिनिधियों के संरक्षण में यह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई हैं। जिले के पदाधिकारियों के द्वारा इसक समन्वय किया गया है । कई अवसरों पर गायत्री परिवार के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं और इन के माध्यम से प्रतिभागियों को हर विधा में दक्ष किया गया है।

Spread the word