December 23, 2024

तीरंदाजी प्रतियोगिता में कोरबा के भारत को गोल्ड मेडल

कोरबा 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ तीरंदाजी ने खेलों इंडिया ईस्ट जोन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड और एक ब्रान्ज मेडल जीत लिया है कोलकाता में खेले गए टूर्नामेंट में प्रदेश की ओर से खेलते हुए शुभम दास ने ओलंपिक राउंड में गोल्ड जीता।

वहीं भरत कुमार यादव ने रिकर्व में गोल्ड अपने नाम किया जबकि रायपुर साईं सेन्टर के रोहित पोर्ते ने ब्रान्ज हासिल किया सिनियर केटेगरी के ओलंपिक राउंड के फाइनल में शुभम दास ने मेजबान टीम के अविनाश ओझा को 50मीटर में 150/147 से हराया इसी तरह भरत कुमार यादव ने नॉक आउट राउंड में पहले वेस्ट बंगाल के खिलाड़ी को 6-4से ओडिशा के खिलाड़ी को 6-2 से और फाइनल में पंजाब के खिलाड़ी को 6-0 हराकर खिताब अपने नाम किया।

Spread the word