November 23, 2024
हर दिन

*शुक्रवार, श्रावण शुक्ल  पक्ष, पूर्णिमा/प्रतिपदा, वि. सं. २०७९ तद्नुसार बारह अगस्त सन् दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय और राज्य सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सुबह 10:15 बजे आकाशवाणी रंग भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली में युवा संवाद “इंडिया@2047” को करेंगे संबोधित

• केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार दोपहर 2 बजे नई दिल्ली में निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के पास एक शेल्टर होम (रेन बसेरा) में “SMILE-75 पहल” का करेंगे शुभारंभ

• ‘बढ़े चलो’ का ग्रैंड फिनाले- लहर दो, हर घर तिरंगा फेहरा दो, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस अवसर पर तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में शाम 6 बजे बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

• आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आगा खान पैलेस और मेहता के नेचर क्योर क्लिनिक (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी), पुणे में राज्य मंत्री (पंचायती राज) कपिल मोरेश्वर पाटिल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

• भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार नई दिल्ली में सुबह 10:30 बजे संस्कृति और संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक प्रदर्शनी ‘स्वतंत्रता की गाथा: ज्ञात और कम-ज्ञात संघर्ष’ का करेंगे उद्घाटन

• महर्षि अरबिंदो की 150वीं जयंती और स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय आज से 15 अगस्त, 2022 के बीच देश भर की 75 जेलों में आध्यात्मिक कार्यक्रम चलाकर श्री अरबिंदो के जीवन और दर्शन का कर रहा है स्मरण

• केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव राजेश भूषण तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन “ईआरएमईडी कंसोर्टियम: डिजिटल हेल्थ रिसोर्सेज: ए रियलिटी” का उद्घाटन डॉ. (प्रोफेसर) अतुल गोयल, डीजीएचएस, नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी, अंसारी नगर, रिंग रोड, नई दिल्ली में सुबह 9:30 बजे करेंगे

• विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक की जमानत याचिका पर करेगी सुनवाई

• गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एआईसी-जीआईएम फाउंडेशन) में अटल इनक्यूबेशन सेंटर और गैर-लाभकारी संगठन गर्ल स्क्रिप्ट, आज से 14 अगस्त तक गोवा में ‘अज्ञेय वेब 3.0 सम्मेलन’ करेगा आयोजित

• मणिपुर का एथलेटिक संघ भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा मणिपुर मैराथन, 2022’ का करेगा आयोजन

• नेहरू पर्वतारोहण संस्थान आज से 14 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल क्लाइंबिंग प्रतियोगिता उत्तरकाशी, उत्तराखंड की करेगा मेजबानी

• जमशेदपुर के मोहन आहूजा बैडमिंटन स्टेडियम में आज से 14 अगस्त तक झारखंड राज्य जूनियर और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप और चयन ट्रायल

• ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज से 18 अगस्त तक शहर में खेल प्रतियोगिताओं का करेगा आयोजन

• सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, स्टॉर्मॉन्ट में रात 8 बजे आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच

• अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

• विश्व हाथी दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word