December 23, 2024

जानलेवा गड्ढों को 24 घंटे के भीतर भरा जाए वरना चक्काजाम: जदयू

कोरबा 12 अगस्त। सर्वमंगला चौकी से इमलीछापर जाने वाले निर्माणाधीन मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढे के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही है। कई बार दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। जनतादल युनाइटेड ने मार्ग पर बने इन जानलेवा गड्ढों को 24 घंटे के भीतर गिट्टी पटवाकर आवागमन सुगम बनाने की मांग की है। साथ चेतावनी दी है कि इन गड्ढों को शीघ्र ही नहीं पाटा गया तो उनकी पार्टी चक्काजाम आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

कलेक्टर को प्रेषित ज्ञापन में जनतादल युनाईटे के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण महतो ने कहा कि जिले के नागरिकों को सर्वमंगला इमलीछापर रोड में बने गढ्डों से चलकर आवागमन करना पड़ रहा है। ठेका कंपनी एक ओर रोड नहीं बना रहा है। पूर्व कलेक्टर ने निर्माण कार्य महीनों तक रूकवा दिया था, जिसका खामियाजा कोयलांचल की आबादी को भुगतना पड़ रहा है। मांग है कि इन गड्डों को 24 घंटे के भीतर पटवाने के साथ ही पानी निकासी की भी व्यवस्था करायी जाए। अन्यथा उनकी पार्टी जनहित में इस मुद्दे को लेकर चक्काजाम करेगी।

Spread the word