January 4, 2025

राज्य में अनिश्चितकाल के लिए थमें बसों के पहिए… आठ सूत्रीय मांगों पर अड़ा बस मालिक संघ

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ बैठक रही बेनतीजा

रायपुर 10 अगस्त। प्रदेश में यात्री बसों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए टल गया है। बस मालिक संघ ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की, अपनी समस्याओं को बताया, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। सरकार और बस मालिक संघ के बीच समन्वय स्थापित नहीं होने की वजह से बस मालिकों ने अनिश्चितकाल के लिए बसों के संचालन पर रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि मार्च में लाॅक डाउन की घोषणा के बाद से प्रदेश में बसों के संचालन पर रोक लग गई थी। जुलाई में अनलाॅक के बाद बस मालिकों ने आठ सूत्रीय मांगे रखी, जिसमें से कुछ मांगों को सरकार ने स्वीकार किया, लेकिन यात्री नहीं मिलने की वजह से बसों के पहिए थमते चले गए। इसके बाद अब एक बार फिर प्रदेश में बसों के संचालन के लिए रास्ता साफ हुआ, पर बस मालिक अपनी आठ मांगों को लेकर अड़ गए हैं, जिनके पूरा होने से पहले उन्होंने बसों के संचालन से इंकार कर दिया है।

Spread the word