December 23, 2024

चोरी के मोटरसायकिल व बर्तन के साथ आरोपीगण गिरफ्तार

कोरबा 16 अगस्त। प्रार्थी कृष्ण कुमार पांडे निवासी रजगामार के द्वारा चौकी रजगामार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती रात दिनांक 15 अगस्त 2022 की रात्रि 4.00 बजे आरोपीगण राकेश एवं राजेश के द्वारा घर का दरवाजा खोलकर घर में रखे मोटरसाइकिल सीजी 2-ए डब्ल्यू 3821 एवं बर्तन चोरी कर ले गए है। मामले में चौकी रजगामार में अपराध क्रमांक 474/22 धारा 457,380,34 पचब का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह भापुसे द्वारा अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगण के गिरफ्तार करने हेतु दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा रापुसे के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू रापुसे के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी द्वारा तत्काल मामले की विवेचना शुरू की गई और अपने मातहत कर्मचारी आरक्षक राजू बंजारे तथा पंचूराम सिदार के साथ आरोपीगण को तलाश कर पूछताछ किया गया। जिनके निशानदेही पर एक लाल रंग का मोटरसाइकिल क्र सीजी 12-ए डब्ल्यू 3821 एक नग एल्यूमीनियम का गंज एवम ढक्कन, एक नग पीतल का मटकी, एक नग स्टील का मटकी एक नग जींस पेंट जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word