December 23, 2024

लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस स्कूल टी.पी नगर में मनाया गया 75वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह

कोरबा 17 अगस्त। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम अपने द्वय स्कूल लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस स्कूल टी.पी. नगर में बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन सत्येन्द्र वासन एवं अध्यक्षता डश्रथ् लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), डश्रथ् लायन जयप्रकाश अग्रवाल की आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहन के दौरान भारी वर्षा में भी लायन सदस्यों, टीचर्स एवं बच्चों का जज्बा देखने लायक था। बच्चों द्वारा कार्यक्रम में शानदार गीत का प्रदर्शन किया गया, एवं मुख्य अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया, जिसमें उन्होने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ आगे बढऩे एवं देशहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में सभी उपस्थित लायन साथियों, शिक्षकगणों एवं बच्चों का आभार व्यक्त कर सभी में मिष्ठान वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सचिव लायन दीपक माखीजा, लायन संतोष खरे, लायन मधु पाण्डेय, ला. सुभाष अग्रवाल (बालाजी), लायन श्रवण बेरिवाल, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन रामगोपाल डिक्सेना एवं सभी लायन सदस्यों सहित, प्राचार्य श्री रमेश शर्मा व श्री जी आर हंस, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word