December 25, 2024

जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्यालय में मना आजादी का जश्न

कोरबा 17 अगस्त। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर अमृत महोत्सव की धूम जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के मुख्यालय में रही। समारोह में मुख्य अतिथि, जिला चेम्बर के निवर्तमान अध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यकारिणी के प्रमुख संरक्षक रामसिंह अग्रवाल जी रहे। पूरा देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सवष् के रूप में मना रहा है। जिसके तहत जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा के द्वारा भी चेम्बर भवन में अमृत महोत्सव के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रामसिंह अग्रवाल के द्वारा सर्वप्रथम चेम्बर भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया व सलामी दी गई। मुख्य अतिथि व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों व व्यापारियों के द्वारा भारत माता के तैल्यचित्र पर पुष्प चढ़ाये गये। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि 75 वर्ष पूर्व हमें आजादी मिली। हमें स्वतंत्रता बहुत मुश्किलों से प्राप्त हुईए जिसे बनाये रखना भी जरूरी है। चेम्बर व्यापारियों के संगठन को और मजबूत करे और अपने व व्यापारियों के हित में अपने कामों को गति प्रदान करे। इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव पर अपनी शुभकामनाएं दी। हमारे द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया गया जिससे आम लोगों के बीच में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो सके।

इस अवसर पर जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा के महामंत्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमीन पारेख, कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र पूरी, मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य पदमसिंह चंदेल, दिनेश पटेल, राकेश नागरमल अग्रवाल, सजन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,कैलाश गुप्ता, रितेश केडिया, उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, मयंक, रोहित असरानी, आलोक अग्रवाल, राजकुमार मोदी, महावीर केडिया, मन्नु अग्रवाल गणमान्य वरिष्ठ नागरिक धर्मेन्द्र सिंह यादव व चेम्बर के पदाधिकारीगण व व्यापारी बंधु उपस्थित थे।

Spread the word