December 23, 2024

आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों को दी गई नि: शुल्क स्वास्थ्य सुविधा

कोरबा 17 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। यहां लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।

शिविर में निशुल्क मधुमेह रक्त शर्करा जांच तथा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों का परीक्षण करने के साथ लोगों को परामर्श देने का काम डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने किया। इससे पहले यहां पर शिविर का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। यहां पर भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना भी की गई। डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि जहां हम आज स्वदेश प्रेम की बात कर रहे है। राष्ट्रहित सर्वोपरि की बात कर रहे है। वहीं उन सबके साथ सुस्वास्थ्य की भी बहुत आवश्यकता है और उत्तम स्वास्थ्य के लिये हमे पहली प्राथमिकता अपनी स्वदेशी चिकित्सा पद्धति को देनी चाहिये। क्योंकि स्वदेशी चिकित्सा पद्धति अर्थात आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही सर्वश्रेष्ट चिकित्सा पद्धति है। जिसमें संपूर्ण जीवन का विज्ञान है। जो विशुद्ध है और निरापद भी है। शिविर में एक्यूप्रेशर पॉइंट द्वारा उपचार एवं उससे संबंधित जानकारी एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट सियाराम जायसवाल ने दी। शिविर में 50 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। उन्हें दवाएं देने के साथ योग प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।

शिविर में डॉ. राजेश, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, कमल धारिया, अश्वनी बुनकर, दामोदर साहू, सिद्धराम साहनी, राकेश इस्पात एवं रोशन कुंजल ने विशेष योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, कोषाध्यक्ष लायन शांता मडावे, लायन आभा दुबे, लायन सोनल शाह, कृष्णकांत गुप्ता, बजरंग खडिया, मदन गोपाल साहू, शिव जायसवाल, बुधेंद्र राजवाडे, राजेश प्रजापति ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word