April 13, 2025

जन्माष्टमी 19 को, भजन कीर्तन सहित होंगे अनेक कार्यक्रम

कोरबा 17 अगस्त। द्वापर के अवतार भगवान कृष्ण का अवतरण दिवस जन्माष्टमी 19 अगस्त को आस्थापूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए देवालयों में साज सज्जा की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर भी भजन कीर्तन, मटकी फोड़ सहित अनेक कार्यक्रम होंगे।

भाद्रपद अष्टमी को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। परंपरा के अंतर्गत जन्माष्टमी पर अर्धरात्रि को अवतरण दिवस मनाने के लिए नगर और जिले में व्यापक तैयारी की जा रही है। कोविड के खतरे हटने के बाद पहली बार भव्य रूप से इस कार्यक्रम को किया जाना तय किया गया है। स्थानीय और आसपास के मंदिरों की रंगाई-पुताई के साथ भीतरी हिस्सों की सजावट की जा रही है। सप्तदेव मंदिर, राममंदिर सीतामणी, सेक्टर 01 बालको नगर, सर्वेश्वर मंदिर जमनीपाली, मुड़ापार राधा कृष्ण मंदिर , एवं बुधवारी बाजार गेवरा सहित अन्य स्थानों पर भव्य कार्यक्रम होंगे। गेवरा में भोपाल और दिल्ली के कलाकारों द्वारा भजन संध्या में प्रस्तुति दी जाएगी। सभी स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके अलावा महर्षि वालमिकी आश्रम से जन्माष्टमी पर झांकी निकाली जाएगी।

प्रतियोगिता कर रही संस्कार भारती संस्कार भारती के द्वारा जन्माष्टमी पर राधा कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन ऑफलाईन मोड में किया जा रहा है। बताया गया कि पिछले 02 वर्ष कोविड के कारण प्रत्यक्ष कार्यक्रम नहीं हो सके थे। स्थिति सामान्य होने पर अब बच्चों में उत्साह है। उन्हें जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंच देने के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।

Spread the word