December 23, 2024

कोरबा 18 अगस्त। अपने हितों के लिए काम करने की बड़ी कीमत कई मौकों पर चुकानी पड़ जाती है। कोरबी के धनुहारपारा में रहने वाले एक मछवारे की जल समाधि इसी चक्कर में गांव के तालाब में हो गई। वह मछली पकडऩे के लिए तालाब गया हुआ था और खुद ही शिकार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

हरदीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम कोरबी के जगत सागर तालाब में डूबने से एक युवक की जल समाधि हो गई। मृतक का नाम विशंभर धनवार है, जो ग्राम कोरबी के धनवारपारा का निवासी था। बताया जा रहा है कि मृतक मछली पकडऩे के नाम पर अपने घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। दिशा मैदान के लिए लोग तालाब के पास पहुंचे तो उसकी लाश तालाब में तैरते हुए देखा। ग्रामीणों ने तत्काल कोटवार को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला फिर जरुरी कार्रवाई को पूरा किया। विशंभर की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम का माहौल पसर गया। फिलहाल पुलिस मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश पीएम के लिए रवाना कर दिया है।

Spread the word