July 4, 2024

कोरबा 18 अगस्त। शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रवेश के साथ आगे की गतिविधियां शुरू हो गई है। महाविद्यालयों में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के समक्ष कई तरह की दिक्कतें होती है। उनके समाधान के लिए छात्र-संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय शासकीय पीजी कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क गठित की गई है। इसमें पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं। जिनके द्वारा इस सत्र में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों की समस्या जानने के साथ उसका समाधान किया जा रहा है।

परिसर के विभाग संयोजक मोंटी पटेल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र से संबंधित कई तरह की जानकारी नए विद्यार्थियों को नहीं होती। उन्हें सम्यक मार्गदर्शन देने के लिए हेल्प डेस्क शुरू की गई है। इसमें नियमित रूप से कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे और विद्यार्थियों को जानकारी देने के साथ अपने स्तर पर सहूलियत प्रदान करेंगे। बताया गया कि बीते वर्षों में भी इस प्रकार की कोशिशें की जाती रही है और नए विद्यार्थियों को राहत दी गई है।

Spread the word