December 23, 2024

मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर भाजयुमो कोरबा नगर मंडल की बैठक सम्पन्न..कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

कोरबा 18 अगस्त। रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा 24 अगस्त को किये जाने वाले मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर आज भाजपा युवा मोर्चा कोरबा नगर मंडल की कामकाजी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आहूत की गई थी। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा कोरबा मंडल प्रभारी जेपी चंद्रा व विशिष्ट अथिति के रूप में कोरबा भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन उपस्थित रहे।

बैठक के मुख्य वक्ता जेपी चंद्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि काँग्रेस पार्टी गंगाजल की झूठी कसम और झूठे लोक-लुभावन वादे कर सत्ता में आई और सरकार बनने के बाद अपने सभी वादों को भूल गई। उन्होंने प्रदेश की काँग्रेस सरकार को सिर से पाँव तक भर्ष्टाचार में डूबा बताया जिसे आने वाले दिनों में जनता सत्ता से बाहर कर सबक सिखाएगी। वहीं जिला भाजपा महामंत्री संतोष देवांगन ने बताया कि काँग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को 2500/- रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। प्रदेश में काँग्रेस सरकार बने आज 4 साल होने को है परंतु भुपेश सरकार द्वारा आज तक एक रुपया भी बेरोजगारी भत्ता नही दिया गया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को छला है। मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाएगा व अब तक का बकाया बेरोजगारी भत्ता युवाओं को देने की माँग करेगा।

बैठक में कोरबा भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बड़ी से बड़ी संख्या में रायपुर पहुँच मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। बैठक में कोरबा भाजपा जिला मंत्री संदीप सहगल, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रंजू यादव, जिला महामंत्री अनूप यादव, भाजयुमो कोरबा नगर मंडल अध्यक्ष रामअवतार पटेल, उपाध्यक्ष अंशु तिवारी, महामंत्री दीनदयाल पटेल, नवनीत राहुल शुक्ला, मीडिया प्रभारी सुदेश चंद्रा, मुकेश आदिले, योगेंद्र आदिले, अमरनाथ पटेल, माधव राव मराठा, कमल सिंह, समित यादव, रमैया यादव, राहुल, महेंद्र पटेल, जयंत श्रीवास, राम कुमार पटेल, अंजन यादव, मिंटू सारथी व अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word