December 24, 2024

जनता की भीख निगम परिसर से हुई चोरी.. भर्ष्टाचारियों के साथ निगम में चोरों का भी जमावड़ा

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने रामपुर चौकी प्रभारी को दिया आवेदन, अपराध दर्ज करने की मांग

कोरबा 18 अगस्त। कोरबा नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। आज पूरे शहर की सड़को की गिट्टी बजरी सड़क से बाहर आ गई है जिसके कारण पूरे सड़को पर धूल पसरी रहती है व लोगो को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर भाजपा पार्षद दल एवम भाजपा कोसबाडी मंडल द्वारा 16 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में घंटाघर से सुभाष चौक तक सभी दुकानदारों तथा राहगीरों से महापौर के लिए कमीशन राशि हेतु भीख मांग कर 2620 रुपए जुटाए थे। भीख से इकट्ठा हुए पैसे को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपाई साकेत भवन पहुंचे तो महापौर नदारद थे। निगम सचिव पवन वर्मा सहित कुछ कर्मचारी उपस्थित थे किंतु वे सब प्रदर्शन को देख कर वहां से रफ्फू चक्कर हो गए। जिसके बाद भाजपाइयों ने भीख से जमा की गई राशि को पुलिस की उपस्थिति में ऊपर जाने वाले सीढ़ी पर थैले में भरकर रख दिया गया था और वहां उपस्थित कर्मचारियों को उक्त राशि महापौर तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया था किंतु 2 दिन बाद उक्त राशि निगम परिसर से गायब हो गई जिसकी शिकायत आज रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू को आवेदन देकर अपराध दर्ज करने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि 16 अगस्त को भाजपा पार्षद दल एवम भाजपा कोसबाडी मंडल द्वारा सुभाष चौक से घंटाघर तक जनता से भीख मांग कर 2620 रुपए की राशि एकत्रित कर पुलिस के उपस्थिति में साकेत भवन के अंदर एक थैले में भरकर ऊपर जाने वाले मार्ग पर रखी गई थी। कोरबा की जनता ने अपने खून पसीने की कमाई महापौर को कमीशन में देकर ये आग्रह किया था कि आप डामर में, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार बंद करे। जो आपका कमीशन राशि है वो हम आपको दे रहे है और आप कोरबा की जनता को अच्छी सड़क दें। किंतु आज वो राशि निगम से गायब हो गई है जिसका कोई हिसाब नही है, जो कि बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। इसकी सूक्ष्म जांच होनी चाहिए।

मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने कहा कि जनता द्वारा कमीशनखोरी की राशि निगम परिसर से गायब होना बहुत ही शर्मनाक मामला है। कोरबा की जनता आज अपने पैसे का हिसाब मांग रही है कि हमने जो पैसा महापौर को दिया था वो पैसा आखिर गया कहां..?? इसकी जांच होनी चाहिए। आने वाले समय में अगर सड़को को सुधार कर दोषियों पर कार्यवाही नही की गई तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा |

Spread the word