निदान अभियान के तहत यातायात नियम तोडऩे वाले पर हुई कार्रवाई
कोरबा 19 अगस्त। जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा दुर्घटनाविहीन कोरबा का संकल्प लेकर निदान अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत जागरूकता के साथ ही पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा कल बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा नियम तोडऩे वालों को कब्जे में लेकर उनसे 50 हजार से ज्यादा जुर्माना राशि वसूल किया गया।
जानकारी के अनुसार एसपी श्री सिंह के निदान अभियान के तहत पहले चरण में स्कूलों, हाटबाजारों एवं साप्ताहिक बाजारों तथा चौक चौराहों में यातायात डीएसपी शिवचरण परिहार के निर्देशन में आम लोगों एवं छात्र-छात्राओं, बाजार आने वाले क्रेता एवं विक्रेताओं को यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए वाहन चलाये जाने की समझाइश दी गई है। इसी अभियान के द्वितीयचरण में जिला पुलिस के विभिन्न थाना एवं चौकियों के प्रभारी एवं उनके मातहतो द्वारा मोव्ही एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई का सिलसिला कल से व्यापक पैमाने पर शुरू कर दिया। बताया जाता है कि यातायात डीएसपी श्री परिहार के नेतृत्व में निदान अभियान के तहत जागरूकता एवं कार्रवाई की टीम का लीड करते हुए एएसआई मनोज राठौर, घनश्याम सिंह राजपूत,तरूण जायसवाल, राजेन्द्र पांडेय, सुदामा पाटले एवं प्रधान आरक्षक साहेब खटकर, संतोष सिंह तथा आरक्षक रामकुमार चंद्रा, बृजेन्द्र केला, उमेश भैना, रवि डहरिया, राजा, अजय राजवाड़े ने कल 30 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रूपए जुर्माना राशि वसूल किया। इसी तरह यातायात नियम तोडऩे 28 लोगों पर प्ररकण तैयार कर उनके ऊपर 30 हजार से ज्यादा जुर्माने की कार्रवाई रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी द्वारा की गई है।