December 23, 2024

हाथियों का उत्पात जारी: मकान व फसलों को किया नुकसान

कोरबा 19 अगस्त। वनमंडल कटघोरा के केंदई व पसान रेंज में हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा है। जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है जहां 22 की संख्या में घुम रहे हाथियों ने खम्हरिया गांव में एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया वहीं चार लोगों के बाड़ी में लगे भुट्टा व अन्य फसल को नुकसान पहुंचाया। यह दल रात में पसान रेंज की सीमा को पार कर मरवाही क्षेत्र में चला गया था लेकिन वहां के ग्रामीणों द्वारा पुन: खदेड़ दिये जाने से सुबह होने से पहले खम्हरिया लौट गये और उत्पात मचाते हुए मकान व फसल को क्षति पहुंचाया। उधर 18 हाथी केंदई रेंज के कापा नवापारा में घुम रहे है। इस दल ने भी चार किसानों की फसल रौंद दी है। हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच कर नुकसानी का आंकलन कर रहे है।

Spread the word