December 23, 2024

लोहे के सेटरिंग प्लेट सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 20 अगस्त। जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए दबिश देकर कटघोरा पुलिस ने लोहे के दो नग सेटरिंग प्लेट चोरी कर ले जाते वक्त रजकम्मा में दो चोरों को पकड़कर पुलिस ने उनके विरूद्ध कार्रवाई कर आरेपियों को रिमाण्ड पर आज न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत ग्राम रजकम्मा अभय उर्फ रविंद्र कंवर उम्र 22 वर्ष पिता गनपत कंवर तथा प्रकाश महंत उम्र 22 पिता रामेश्वर दास महंत लोहे का दो नग सेटरिंग प्लेट चोरी कर उसे कबाड़ी के यहां खपाने वाले थे। इसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर कटघोरा टीआई अश्वनी राठौर ने हमराह स्टाफ के साथ दबिश देकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। उपरोक्त दोनों आरोपियों का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है। बताया जाता है कि पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान लोहे के उपरोक्त सेटरिंग प्लेट के संंबंध में जानकारी लेने पर पुलिस को उनके द्वारा बार.बार गुमराह किया जाता रहा। जिसके कारण पुलिस ने उनके विरूद्ध 41-1-4, की धारा 379 भादवि के तहत कार्रवाई कर लोहे के प्लेट जब्त कर लिया है। पुलिस ने उपरोक्त धारा अंतर्गत दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर उन्हें रिमाण्ड पर कटघोरा न्यायालय भेज दिया। ज्ञात रहे कि जिले में इन दिनों एसपी संतोष सिंह के विशेष रूप से चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान लगातार चोरों के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

Spread the word