November 7, 2024

हाथियों के उत्पात से बेघर हुए लोगों को मिला तिरपाल

कोरबा 20 अगस्त। जिले में गजराज का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग हाथियों के अचानक गांव पहुंचने से परेशान हैं। जिले में हाथियों की चहलकदमी ने दहशत बढ़ा दी है। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान व केंदई व रेंज में लगातार 24 हाथियों का दल अलग-अलग स्थानों में विचरण कर रहे हैं। कटघोरा वन मण्डल के पसान वन परिक्षेत्र में इस समय हाथीयों का आतंक लगातार बरकरार है। हाथीयों की वजह से जान माल का नुकसान हो रहा है हाथीयों द्वारा ग्रामीणों के घरो को तोड़ा जा रहा है, फसल को भी चौपट किया जा रहा है।

इस समय हाथीयों का एक दल खमरिया के जंगल मे डेरा डाला हुआ है वन अमला मुस्तैदी से डटा हुआ है। जिन घरों को हाथीयों द्वारा तोड़ा गया है उनके सिर से छत छीन गई है। गुरुवार को पाली ताना खार विधायक मोहित राम केरकेट्टा हाथी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने उन ग्रामीणों से मुलाकात की जिनके घरों को हांथीयों ने तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने विधायक मोहितराम केरकेट्टा से फिलहाल घर टूटने से उनके व उनके परिवार को औपचारिक व्यवस्था किये जाने की मांग की थी। जिस पर विधायक श्री केरकेट्टा ने वन अफसरों को तत्काल ग्रामीणों के लिए तालपत्री व तिरपाल की व्यवस्था किये जाने के किये निर्देशित किया। विधायक के निर्देश पर वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को तिरपाल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बीच 22 हाथियों के दल ने पसान रेंज के ग्राम चंद्रौटी में फिर उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया है वहीं 5 से अधिक किसानों की फसल भी रौंद दी है।

Spread the word