December 23, 2024

कला क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को सरकार करे प्रोत्साहित

कोरबा 20 अगस्त। लोक गायक और राज्यपाल शिक्षक अलंकरण से सम्मानित शिवराज शर्मा ने प्रदेश सरकार से अपेक्षा की है कि वह इस तरह के प्रयास करे जिससे संगीत और कला क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले। इस दिशा में ठोस कार्यों की जरूरत है।

हाल में ही देशभक्ति गीतों पर आधारित मां भारती एलबम को शिवराज शर्मा ने तैयार किया है जो स्वाधीनता दिवस से पहले लांच हुआ। प्रादेशिक भाषा छत्तीसगढ़ी में उन्होंने कई गीत तैयार किये हैं और इनका समावेश किया है। मिट्टी की सुगंध और भाषा की विविधता पर आधारित वीडियो एलबम में प्रकृति चित्रण के साथ भारत माता की वंदना करते हुए उसे अपने आपमें विशिष्ट बताया गया है। शासकीय विद्यालय गोड़मा में प्रधान पाठक पंण् शिवराज को प्रदेश से राज्यपाल पुरस्कार इसलिए मिला है कि उन्होंने खेल.खेल में सिखाने वाली विधा पर काम किया और बच्चों को कला के कई रूपों से परिचित कराने के साथ पारंगत किया। संस्कार भारती सहित कई मंचों पर उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी है। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अलावा प्रदेश और दूसरे स्थानों पर उन्होंने अपने कार्यक्रमों से लोहा मनवाया है। वे चाहते हैं कि क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं के लिए यथोचित प्रयास करने की जरूरत है।

Spread the word