December 23, 2024

मटकाफोड़ प्रतियोगिता में ग्रामीणों ने लिया हिस्सा

कोरबा 20 अगस्त। विगत कई वर्षों से संचालित यादव धर्मशाला बस स्टैंड के पास व्यापारी सेवा समिति हरदी बाजार के सौजन्य से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के बहुत सारे छोटे छोटे बच्चेए बाल गोपाल और राधा रानीयो के रूप में उपस्थित हो कर प्रतियोगिता में शामिल होकर जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के उपरांत प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगी सोम सोनी पिता विनोद सोनी को स्थानीय चौकी प्रभारी श्री मयंक मिश्रा के द्वारा सील्ड और 1001 नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया है। इसी तरह श्री कृष्ण के मांथे पर तिलक लगाने वाले प्रतियोगी कु जैली राठौर पिता सुरेंद्र राठौर को 801 रु और शील्ड के साथ नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि रमेश अहीर आयोजन समिति से घनश्याम गुड्डा श्रीवास, अरुण राठौर, हर नारायण, गुलशन जयसवाल,धन्ना मल पटेल, नारद पटेल, शिवम जयसवाल, आशीष जैस्वाल, वैभव राठौर, प्रांजल सोनी और सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।

Spread the word