December 23, 2024


कोरबा 21 अगस्त। मंहगाई भत्ता समेत कई लंबित मुद्दों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने 22 अगस्त से हड़ताल पर जाना तय किया है। अग्रिम रूप से उच्चाधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कर्मचारी संगठनों ने दावा किया है कि अपने हितों को लेकर सभी गुट उसमें शामिल हो रहे है।

जानकारी के अनुसार पिछले महीने भी संगठन की ओर से अलग-अलग स्तर पर प्रदर्शन किया गया था। हालांकि तब भी बात नहीं बनी और यू ही रास्ते से हटना पड़ा। एक बार फिर केंद्र के समान मंहगाई भत्ता और अन्य लटके हुए मसलों को लेकर कर्मचारियों ने 22 अगस्त से हड़ताल करने की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि विभिन्न यूनियनें प्रयास कर रही थी और उन्होंने अपने सदस्यों को मानसिक रूप से तैयार कर लिया है। कहा जा रहा है कि हड़ताल के दौरान कई प्रकार के दबाव आ सकते है लेकिन इनसे डरने की जरूरत नहीं है। विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 में होना है। इसलिए हर वर्ग चाहता है कि लंबित मांगों को समय से पहले पूरा कराया जाये।

Spread the word