November 21, 2024

बंद विस्तार संयंत्र शुरू, अभी क्षमता से आधा उत्पादन

कोरबा 22 अगस्त। हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम एचटीपीपी विस्तार परियोजना 500 मेगावाट का परिचालन शुरू हो गया है। प्रारंभिक तौर पर 250 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है। इस के साथ ही राज्य को बिजली मिलने लगी है।

विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी संयंत्र की इस विस्तार इकाई को दस दिन पहले बंद किया गया था। इकाई में टरबाइन में बाइब्रेशन आने की वजह से प्रबंधन को यह निर्णय लेना पड़ा था। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड बीएचईएल के विशेषज्ञ व तकनीकी कर्मी सुधार कार्य में जुट गए थे। लगातार सुधार कार्य किए जाने के बाद आखिरकार रविवार की शाम प्रबंधन ने इस इकाई को परिचालन में ले लिया। उधर 500 मेगावाट के डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पूर्व की 250 मेगावाट की एक इकाई वार्षिक रखरखाव की वजह से 40 दिन के लिए बंद है। जांजगीर-चांपा जिले में स्थित 1000 मेगावाट वाले मड़वा संयंत्र की 500 मेगावाट की एक इकाई भी तकनीक खराबी की वजह से बंद है। इसमें सुधार कार्य किया जा रहा है प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही इकाई को परिचालन में ले लिया जाएगा। वर्षा की वजह से राज्य में बिजली की मांग घट कर चार हजार मेगावाट हो गई है। विद्युत उत्पादन कंपनी की इकाई बंद होने के बाद सेंट्रल सेक्टर से आरक्षित बिजली की मिलने की वजह से राज्य में विद्युत संकट की स्थिति निर्मित नहीं हुई। अब पुन: उत्पादन शुरू होने से फिर से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है।

Spread the word