December 23, 2024

एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 22 अगस्त। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के नागिन झोरकी ईलाके में एक एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम शोभाराम यादव हैएजो एसईसीएल की सिंघाली कोल परियोजना में कार्यरत था।

बताया जा रहा हैएकि उसकी सेहत दो माह से सही नहीं था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। लंबी बीमारी से परेशान होकर एक एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है जहां नागिन झोरकी ईलाके में यह घटना सामने आई। मृतक का नाम शोभाराम यादव है जिसकी लाश बरगद के पेड़ पर लटकी पाई गई है। मृतक एसईसीएल की सिंघाली भूमिगत कोल परियोजना में कार्यरत था। पिछले दो माह से उसकी सहेत सही नहीं थी जिसके कारण वह काम पर भी नहीं जा रहा था। बीती रात खाना खाकर सभी सो गए। सुबह शोभाराम जब कमरे में नहीं मिला तब उसकी खोजबीन शुरु की गई तब जाकर पता चला कि फांसी लगाकर उसने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर बांकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से उतारा गया फि र मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए रवाना किया गया। शोभाराम की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

Spread the word