December 23, 2024

हाथियों के दल ने पसान में उत्पात मचाते ग्रामीणों के मकान ढहाए

कोरबा 23 अगस्त। मारवाही के जंगलो में तीन.चार दिनों तक घूमने के बाद उत्पाती दंतैल पसान रेंज लौट गया है। यहांं लौटते ही दंतैल ने फिर जमकर उत्पात मचाया और विभिन्न गांवो में पहुंचकर चार ग्रामीणों के मकान ढहा दिए । इनता ही नही तीन लोगों के घरों के अहाता को तोडऩे के साथ ही दो ग्रामीणों की बाड़ी भी उजाड़ दी। इसमें मकई लगे हुए थे। जिसे दंतैल ने बूरी तरह तहस- नहस कर दिया है। हाथी के अचानक पहुंचने और क्षेत्र में उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला रात में ही मौके पर पहुंचा और उत्पाती दंतैल को खदेडऩे की कार्रवाई की। जिससे वह बैरा नदी को पार कर कुकरी बहरा पहुंच गया। इसे आज सुबह यहां के जंगल में विचरण करते हुए दुखा गया।

जानकारी के अनुसार दंतैल की दस्तक रात में पसान रेंज के जंगलो में भी यहां से निकलकर तरई मार एअड़सरा वनबहरा व कोटमर्रा गांव में पहुंच गए । तथा जमकर उत्पात मचाते हुए चार ग्रामीणों के घरो को तोड़ दिया। इतना ही नही तीन लोगों के अहातें को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही दो की बाड़ी उजाड़ दी हाथी ग्रामीणों के खेतो में भी पहुंच गया था। और वहां लगे धान ने फसल को रौंद दिया । दंतौल के क्षेत्र में पहुंचने और उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वनरक्षक ईश्वरदास मानिकपुरी अपने साथियों के साथ पहुंचे और उत्पात मचा रहे दंतैल हाथी को मसाल व टार्च के माध्यम से खदेडऩे की कार्रवाई की जिस पर दंतैल नदी को पार कर सेन्हा के निकट कुकरीबहरा पहुंच गया । वन अमले ने खदेडऩे के लिए रातभर मसक्कत की। दंतैल के आतंक से ग्रामीण काफी भयभीत है। इससे पहले भी इस दंतैल ने यहां भारी उत्पात मचाया था। और पिछले सप्ताह चंद्ररौटी गांव में एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद दो दिनों तक क्षेत्र में मडराने के बाद दंतैल मारवाही चला गया था। उधर 12 हाथी अभी भी सेन्हा गांव के आसपास घूमरहे है। इन हाथियों ने भी क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए अनेक ग्रामीणों के फसलों को रौंद दिया है।

Spread the word