July 7, 2024

मीडिया के उपयोग को जाना एनएसएस छात्राओं ने

कोरबा 23 अगस्त। आज के दौर में संचार क्रांति और मीडिया की उपयोगिता को लेकर लगातार बातें हो रही है। ऐसे में छात्रवर्ग को इसकी जानकारी होना चाहिए। सद्भावना दिवस पर कोरबा के मिनीमाता गल्र्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने मीडिया के उपयोग और महत्व की जानकारी हासिल की। इस बारे में रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ.श्रेणी दिवाकर और पूर्व दीपांजलि पांडेय के द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रोशनी डालने के साथ छात्राओं को ट्विटर एकाउंट बनाने और हेसटैक करने की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम अधिकारी डेजी कुजूर ने ट्विटर एड्रेस, फालो, ट्विट करने और ट्विट पिन के बारे में प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. तारा शर्मा ने छात्राओं को सद्भावना दिवस पर शपथ दिलायी। उन्होंने बताया कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में सभी के प्रति सद्भावना होनी जरूरी है और इसे महत्व दिया जाना चाहिए। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अश्वनी केशरवानी, संध्या पांडेय ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर मार्गदर्शक की भूमिका निभा रही दीपांजलि पांडेय और डेजी कुजूर ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड करने, उचित मंच तक एनएसएस की विषय वस्तु पहुंचाने और प्रभावी वर्ग तैयार करने को लेकर अहम जानकारी दी। संपूर्ण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

Spread the word