December 23, 2024

हैप्पी बर्थ-डे कका…सीएम ने लाइव होकर स्वीकारी शुभकामनाएं, युवाओं व खिलाडिय़ों में दिखा उत्साह

कोरबा 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ को खेलगढ़ बनाने और युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब से जोडऩे वाले कका छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जन्मदिन ऊर्जाधानी कोरबा में उनके समर्थकों सहित शुभचिंतकों ने अनेक आयोजन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दीर्घायु होने की कामना की। छत्तीसगढ़ को खेलगढ़ व युवाओं को विकास के लिए शतत अग्रसर छग के सीएम का जन्मदिन मनाने के लिए विविध खेलों से जुड़े युवाओं और बच्चों-लड़कियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कोरबा में भी विभिन्न संगठनों-संस्थाओं के लोगों ने उनका जन्मदिन मनाकर लंबी उम्र की कामना की है। विभिन्न खेलों के खिलाड़ी युवाओं और बच्चों ने सीएम से लाइव होकर उन्हें जन्मदिन की अपनी शुभकामनाएं दी जिसे सीएम ने सहर्ष स्वीकार किया। कोरबा जिले में सीएम का बर्थ डे सेलिब्रेट करने का सिलसिला सुबह से प्रारम्भ है जो देर शाम रात तक विभिन्न आयोजनों के मध्य चलता रहेगा।

Spread the word