December 3, 2024

श्याम मंदिर में भगवान कृष्ण की महाआरती का रहा आकर्षण, धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

कोरबा 24 अगस्त। मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्याम मंदिर में महाआरती का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा।

श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मोदी ने बताया कि श्री श्याम मंदिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाई गई। विशेष तौर पर सुसज्जित किए गए भगवान श्रीकृष्ण की मनोहारी छटा देखते ही बनी। इस दौरान विभिन्न आयोजन किए गए। फैंसी ड्रेस स्पर्धा में बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया। धार्मिक नृत्य, भजन गंगा के साथ ही जन्माष्टमी के अवसर पर नारियल फेंको, सेल्फी विथ लड्डू गोपाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। शाम 7 बजे उपस्थित जोड़ों के द्वारा विशेष आरती थाल के साथ भगवान श्रीकृष्ण महाआरती की गई। भगवान के रात 12 बजे जन्म लेने पर आतिशबाजी व पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया। आरती पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारी व श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Spread the word