November 21, 2024

मोबाइल चोरी से मुरझाए 120 चेहरों पर लौटाई मुस्कान

कोरबा 24 अगस्त। विशेष अभियान के दौरान लोकेशन टै्रस कर नई तकनीक के द्वारा शहर क्षेत्र के 120 लोगों के चोरी हुए एवं गुमे हुए कीमती मोबाइलों को अनुसंधान के दौरान खोज कर साइबर सेल द्वारा प्रस्तुत किये जाने के बाद आज दोपहर को एसपी संतोष सिंह ने पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके मोबाइल लौटाकर चेहरों पर मुस्कान बिखेर दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से साइबर सेल एवं क्राइम ब्रांच की टीमों द्वारा चोरी हुए एवं गुमे हुए कीमती तथा सामान्य श्रेणी के मोबाइलों को खोजकर उन्हें संंबंधित व्यक्तियों को लौटाने का राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत पहले राजधानी रायपुर से दो माह पूर्व की गई थी। जिसके बाद इस अभियान ने गति पकड़ा और पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलों तथा संभाग मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षकों द्वारा मोबाइल लौटाने का कार्यक्रम किया गया। इस अभियान की सफलता से उत्साहित कोरबा एसपी ने जिले में साइबर सेल की टीम को इस दिशा में कार्य हेतु निर्देशित किया जिसके परिणाम स्वरूप दो चरणों में पूर्व में ऐसे मोबाइलों को वितरित किया जा चुका है। इसी सिलसिले में आज दोपहर को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी श्री सिंह एवं एएसपी अभिषेक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से 120 लोगों को उनके गुमे व चोरी हुए मोबाइलों को लौटाकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दिया।

Spread the word