December 23, 2024

रेलवे क्रासिंग में गड्ढा पाटने का काम शुरू

कोरबा 24 अगस्त। ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रासिंग पर बार-बार हो रही घटनाओं तथा लोगों की शिकायत के बाद आखिरकार जिम्मेदार प्रबंधन की नींद टूटी है। यहां पर गड्ढों को पाटने का काम पिछली शाम से शुरू किया गया। इसके लिए रास्ते को वन.वे किया गया है ताकि सुधार कार्य कुछ दिन तक टिक सके।

बालको और सीएसईबी प्लांट की मालगाडिय़ां इस रास्ते से होकर गुजरती है। इसी के साथ रास्ते पर आवागमन का दबाव ज्यादा होने से कई प्रकार की दिक्कतें पैदा हो रही है। काफी समय से क्रासिंग के बड़े हिस्से में बड़े.बड़े गड्ढे बन जाने से आवाजाही करने वाले लोगों को समस्याओं से दो.चार होना पड़ रहा है। यहां पर दोपहिया से लेकर चारपहिया गाडिय़ां फंस रही थी और लोग हादसे का शिकार हो रहे थे। लोगों ने अलग-अलग माध्यम से इस बारे में ध्यान आकर्षित कराया। काफी समय तक आलोचना झेलने के साथ आखिरकार औद्योगिक उपक्रम के अधिकारियों की तंद्रा भंग हुई। उन्हें मानना पड़ा कि क्रासिंग पर जो कुछ हालात मौजूद हैं उससे लोग वाकई परेशान हो रहे हैं। संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की गई। इस कड़ी में यहां गड्ढों को पाटने कांक्रीटिंग कराई जा रही है। ऐसे में यहां से लोग वाहन के साथ पार न हो सके इसके लिए फिलहाल गेट बंद किया गया है और क्रासिंग को वन.वे कर दिया गया है। प्रबंधन को उम्मीद है कि ऐसा करने से कामकाज टिकाऊ हो सकेगा। काम की गुणवत्ता इस बात से पता चलेगी कि भादो और उसके बाद होने वाली बारिश को यह कितनी अच्छी तरीके से बर्दाश्त कर पाता है।

Spread the word