December 23, 2024

हाथियों का झुंड पहुंचा सरहदी क्षेत्र , ग्रामीणों को किया सतर्क

कोरबा 25 अगस्त। जिले के पसान रेंज में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ग्रामीणों व वन विभाग को परेशान कर देने वाला 22 हाथियों का झुंड अब मरवाही व पसान रेंज की सरहद पर पहुंच गया है। हाथियों के झुंड के अब आगे बढऩे की संभावना को देखते हुए विभाग द्वारा सरहदी इलाके के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। हाथियों के झुंड को आज सुबह सरहदी क्षेत्र में स्थित बहरी झोरकी गांव में देखा गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हाथियों की निगरानी में जुट गए हैं। वन विभाग की कोशिश है कि हाथियों का यह झुंड वापस पसान रेंज की ओर लौटने न पाए और मरवाही के जंगलों में जाकर विचरण करते रहे।

Spread the word