January 10, 2025

वेतन मांगने पर धमकी, मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मी हड़ताल पर

कोरबा 25 अगस्त। यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज हास्पिटल की व्यवस्था पर बार-बार दिक्कतें खड़ी हो रही है। अबक बार सुरक्षा के काम से लगे कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। उन्हें वेतन मांगने पर ठेकेदार के जरिए धमकी मिली। सुरक्षा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मेडिकल कॉलेज परिसर की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यहां के प्रबंधन ने पिछले दिनों ठेके पर काम दिया। दो शिफ्ट में काम करने के लिए कुल 30 कर्मी नियोजित किये गए। इनकी सेवा शर्तें ठेकेदार ने रखी है और इसके हिसाब से उन्हें वेतन व अन्य सुविधाएं दी जानी है।

जानकारी के अनुसार किसी को 9500 तो किसी को इससे कम वेतन दिया जा रहा है। इसमें भी समयसीमा का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कुछ मामलों में कर्मियों से अधिक समय तक काम लेने की बात कही जा रही है। सुरक्षा कर्मियों को डेढ़ से दो महीने का वेतन नहीं दिया गया है और अनावश्यक चक्कर कटवाए जा रहे हैं। इसी बात को लेकर कुछ कर्मियों ने ठेकेदार को कहा तो मामले में कार्रवाई करने के बजाय उल्टी धमकी.चमकी शुरू कर दी गई। रामपुर पुलिस चौकी में इसे लेकर शिकायत की गई है। इसमें कहा गया है कि ठेकेदार जयराम का रवैया कर्मियों के प्रति मानवीय नहीं है वह आये दिन गलत तरीके से पेश आता है। अपने सुपरवाइजर राम और राजेन्द्र के जरिए पिटवाने की बात भी कही जा रही है। ऐसे मामले पहले भी हो चुके हैं जिसमें कर्मी चोटिल हुए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग ही इस ठेकेदार के अधीन सुरक्षा कर्मी का काम कर रहे हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Spread the word