December 23, 2024

29 अगस्त तक सत्यापन, एकत्रित हुए कोयला कामगार

कोरबा 26 अगस्त। एसईसीएल मानिकपुर परियोजना में आज श्रमिक संगठनों के सदस्यों का सत्यापन होगा। कोयला कामगार क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने एकत्रित होने लगे हैं। गेवरा प्रोजेक्ट में कल से सत्यापन का कार्य शुरू होगा। रजगामार में 29 अगस्त को सत्यापन के लिए निर्धारित किया गया है।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल के सभी एरिया व इकाईयों में श्रमिक संगठन के सदस्यों का सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। आज मानिकपुर में कोयला कामगार सत्यापन के लिए एकत्रित होने लगे हैं। यहां पर संदीप चौधरी, किशोर सिन्हा, भागवत सिंह, प्रमोद बनर्जी, राजू श्रीवास्तव, संजय सिंह, नलीन पवार अपने लोगों को फार्म देकर सत्यापन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जबकि गेवरा प्रोजेक्ट में सत्यापन का कार्य कल से शुरू होगा और लगातार तीन दिनों तक चलेगा। यहां के छंदराम राठौर, जीवराखन चंद्रा, कृपाल राम जायसवाल, दीपक सरनाइक, शेखचांद मंसूरी, वीरेंद्र राठौर ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। वे घर-घर जाकर लोगों को सत्यापन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस बार गेवरा प्रोजेक्ट में घमासान के आसार हैं। पिछले वर्ष पर्ची फाडऩे का मामला सामने आया था। रजगामार में भी 29 अगस्त को होने वाले सत्यापन के लिए यहां के रामनाथ कश्यप, छेदीलाल बंजारे, संपत ज्वाला, कमर बख्श, ज्ञानचंद साहू, एस आरण्निराला ने तैयारियां शुरू कर दी है।

Spread the word