December 25, 2024

अपहरण के 24 घंटे के अंदर बरामद की गई अपहृता किशोरी

कोरबा 26 अगस्त। कोयलांचल के बांकी थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय किशोरी के लापता एवं अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के 24 घंटे के अंदर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में बांकी पुलिस ने उरगा क्षेत्र से बरामद कर अपहर्ता युवक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बांकी थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी कल सुबह से अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटी और उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों को बेचैनी हुई। जिसके परिणाम स्वरूप उसके पालक बांकी थाना पहुंचकर टीआई चमन सिन्हा को इसकी जानकारी दी। चूंकि लापता किशोरी का मामला था इसलिए तत्काल सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार उक्त मामले में बांकी टीआई ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 97/22 धारा 363 भादवि के तहत अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू करते हुए इस घटना के संबंध में अपने वरिष्ठ उच्चाधिकारियों को उनके संज्ञान में ला दिया।

बताया जाता है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री सिंह एवं एएसपी अभिषेक वर्मा तथा दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में टीआई श्री सिन्हा ने अपने हमराह स्टाफ के साथ उक्त किशोरी को देर शाम उरगा क्षेत्र से बरामद कर लिया तथा अपहर्ता युवक को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। टीआई श्री सिन्हा ने बताया कि किशोरी का कलमबद्ध बयान एवं आरोपी का भी बयान दर्ज किया जा रहा है। इस मामले में बयान दर्ज होने के बाद एवं कुछ तकनिकी पहलुओं की जानकारी मिलने पर आगे विवेचना के दौरान और भी धाराएं जोड़ी जाएंगी। फिलहाल मामले में विवेचना जारी है।

Spread the word