December 23, 2024

कोरबा 26 अगस्त। विशेष अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे पांच जुआडिय़ों को रंगे हाथ पकड़कर बांकी पुलिस ने उनके विरूद्ध 13 जुआ एट के तहत कार्रवाई की है।

कुसमुंडा थाना अंतर्गत आदर्श नगर इंदिरा स्टेडियम के बगल में कुछ लोग रूपयों का दांव लगाकर ताश पाी से जुआ खेल रहे थे। कुसमुंडा टीआई नवीन देवांगन अपने हमराह, महिला प्रधान आरक्षक, जलवेश कंवर, आरक्षक पुष्पेन्द्र साहू, महेश चंद्रा, राकेश यादव एवं सुदर्शन केसरी की टीम बनाकर घटना स्थल पर छापा मार कार्रवाई किया। इस दौरान कुछ लोग भाग निकले, जबकि पुलिस के हत्थे आनंद नायक, पिता स्व. संतराम नायक, निवासी एवं थाना बांकीमोंगरा, राजेन्द्र राठौर, पिता लक्ष्मी राठौर निवासी गजरा साईड बांकीमोंगरा नरेंद्र लहरे पिता संतोष लहरे, विजय कुमार, पिता श्रीलाल चौहान तथा मो.शफीक निवासी इंदिरा नगर थाना बांकीमोंगरा को टीआई श्री देवांगन ने हमराह स्टाफ के साथ की गई घेराबंदी के दौरान धरदबोचा। पकड़े गए जुआडिय़ों के फड़ से नगदी 5,700 रूपए तथा ताश पाी जप्त कर उनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word