January 28, 2025

कोरबा 26 अगस्त। कोलफील्ड्स गेवरा.दीपका के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने 7 स्थानों पर विशेष बूथ लगाने के साथ एसईसीएल कर्मचारियों सहित आम नागरिकों को कोविड 19 का बूस्टर डोज लगाया। गुरुवार को वैक्सीनेशन ड्राइव में 930 को लाभान्वित किये गए।

इस तरह की व्यवस्था वेस्ट एमटीके, साइलो एमटीके, आजाद चौक, श्रमिक चौक, एनसीएच गेवरा, डीएवी स्कूल गेवरा और सीजीएम कार्यालय गेवरा एरिया में की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने यहां बूस्टर डोज के साथ उपस्थिति दर्ज कराई और पात्र लोगों को इसका लाभ दिया। प्रशासन के द्वारा अब तक वंचित सभी लोगों को बूस्टर डोज के अलावा अन्य शेष मात्रा का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। किसी भी कारण से लाभ लेने से छूटे हुए लोगों की पहचान करने के साथ बूथ के अलावा डोर टू डोर वैक्सीनेशन को भी जारी रखा गया है।

Spread the word