January 10, 2025

कोरबा 27 अगस्त। दर्री थानांतर्गत अयोध्यापूरी में बस्ती में एक 18 वर्षीय युवक ने अपने साथी के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतक कटघोरा के कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक का बड़ा भाई छोटे भाई की मौत को लेकर सवाल उठा रहा है।

दर्री थानांतर्गत अयोध्यापुरी बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 18 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की सामने आई। गजेंद्र केंवट नामक युवक ने अपने साथी के घर पर यह आत्मघाती कदम उठाया। उसने किन कारणों से खुद की ईहलीला समाप्त की है इस बात का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मृतक गोपालपुर की तरफ से पैदल-पैदल अपने साथी के पास पहुंचा और कुछ समय के लिए उसके घर की चाबी मांगी। साथी ने उसे घर की चाबी दे दी और कहीं चला गया। कुछ समय के बाद वापस आने पर देखा की गजेंद्र की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी। सूचना मिलने के बाद मृतक का बड़ा भाई भी मौके पर पहुंचा जो छोटे भाई को लेकर शंका जाहिर कर रहा है। मृतक गजेंद्र केंवट एक छात्र था जो कटघोरा महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष में पढ़ता था। गजेंद्र ने किन कारणों से आत्महत्या की है इस बात का पता नहीं चल सका है। मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पूछताछ के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा।

Spread the word