December 3, 2024

आपसी विवाद में डीजे को नुकसान हुआ तो भरपाई करेंगे आयोजक

कोरबा 27 अगस्त। डिस्ट्रिक्ट साउंड एंड लाईट एसोसियेशन ने उत्सवों के पहले बैठक करने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की और निर्णय लिया। साफ तौर पर कहा गया कि गणेश पूजाए नवरात्रि से लेकर अन्य मौकों पर होने वाले आयोजन में किसी भी तरह के विवाद के दौरान उपकरणों को नुकसान होता है तो इसकी भरपाई आयोजकों को करनी होगी। इसके अलावा काम के बाद भुगतान नहीं देने पर आगामी समय के लिए एसोसियेशन संबंधित पार्टी के यहां काम का बहिष्कार करेगा। सभी कार्यक्रमों की बुकिंग से पहले द्विपक्षीय फार्मेट भरना होगा। समिति और डीजे संचालक निर्धारित समय का पालन करेंगे।

इसके आभाव में होने वाली कानूनी कार्रवाई की जिम्मेदारी समिति की होगी। काम के दौरान बिजली बंद होने से उत्पन्न होने की जिम्मेदारी डीजे व लाईट साउंड वालों की नहीं होगी। ऐसे मामलों में आयोजकों को संपूर्ण भुगतान करना होगा। जबकि तकनीकी कारणों से होने वाले अवरोध के मामले में राशि की कटौती जरूर की जाएगी।

Spread the word