December 23, 2024

कोयला की अफरा-तफरी का संदेह, कई लोग पकड़ाए

कोरबा 28 अगस्त। लैंको प्लांट के लिए जारी डीओ के कोयले की अफरा-तफरी करने के संदेह में पुलिस ने शनिवार को कई लोगों को पकड़ा है। पूछताछ करते हुए मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

उरगा थाना क्षेत्र के पताढ़ी स्थित लैंको पावर प्लांट के लिए एसईसीएल के गेवरा खदान से सड़क मार्ग के जरिए कोयला परिवहन किया जाता है। इसमें कई ट्रांसपोर्टर जुड़े हैं। पुलिस को खदान से प्लांट के लिए निकले कोयला की अफरा-तफरी करने की सूचना मुखबिर से मिल रही थी। शनिवार को उरगा पुलिस के साथ विशेष टीम ने लैंको प्लांट पहुंचकर अफरा.तफरी के संदेह में कुछ मालवाहकों को पकड़कर उरगा थाना परिसर में खड़ा कराया। साथ ही कोयला ट्रांसपोर्टिंग, प्लांट में कोयला के गुणवत्ता की चेकिंग व अनलोडिंग से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया गया। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े के मुताबिक मामले में कोयला अफरी-तफरी का संदेह है।

Spread the word