December 3, 2024

कोरबा 28 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस से पूर्व मारवाड़ी युवा मंच ने अपने सरोकार दिखाते हुए शहर में साईक्लाथॉन का आयोजन किया। एसपी संतोष सिंह कार्यक्रम में मुख्य रुप से मौजूद रहे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

इस आयोजन के लिए एसपी ने आयोजनकर्ताओं को बधाईयां दी। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोरबा में कई सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार आयोजन किए जा रहे है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस से पूर्व मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा शहर में साईक्लोथॉन का आयोजन किया गया। सायकल रेस प्रतियोगिता में कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह मुख्य रुप से मौजूद रहे। इस आयोजन में स्कूली छात्र समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराइ। घंटाघर चैक से सायकल रेस की शुरुआत हुई जो निहारिका कोसाबाड़ी होते हुए वापस घंटाघर चैक पर समाप्त हुई। इस आयोजन की एसपी ने प्रशंशा की और आयोजनकर्ताओं को बधाईयां दी। सायकल रेस के आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने भी इस आयोजन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होते रहना चाहिए ताकी उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने को अवसर मिलता रहे।

Spread the word