March 24, 2025

46वीं पुण्यतिथि पर सुर संध्या में गायक मुकेशचंद्र को किया याद

कोरबा 29 अगस्त। शनिवार को पाश्र्वगायक मुकेश चंद्र माथुर की 46वीं पुण्यतिथि मनाई गई। रविशंकर शुक्लनगर स्थित मलिक मंगलम में संगीत पर आधारित सुर संध्या का कार्यक्रम आयोजित कर मुकेश को श्रद्धांजलि दी गई।

सुर संध्या का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल ने किया। उद्घाटन मौके पर एल्डरमेन झकेन्द्र देवांगन, बोध सिंह ठाकुर, पीके शर्मा, ज्योति सिंह जगत उपस्थित रहे। अध्यक्षता अकादमी के संचालक व अधिवक्ता श्यामल मलिक ने किया। संचालन टीनू आनंद व करमजीत भारद्वाज ने किया। नगर के गायक कलाकारों ने मुकेश के गाए गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर शेख स्माइलए डीएन वर्मा, उत्तरा लहरे, प्रेम कुमार, माया थापा, विमला सुमेर, अजय शर्मा, अजीत सेनगुप्ता, संजय नरडे, युवराज चंद्रा, संजय रात्रे, आकाश शर्मा, मनीष मनचला, बेनी राम, सनोज यादव, राज कुमार सोनी, लेखराम पटेल, तापस सेनगुप्ता, राजू सेनगुप्त, हरीश शुक्ला, अजय आदिले आदि शामिल रहे।

Spread the word