December 23, 2024

कोरबा 30 अगस्त। अंबेडकर स्टेडियम बालको में आयोजित जिला स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता अंडर 14 बालक वर्ग में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल गोढ़ी के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके आधार पर प्रतिभागी स्कूलों के खिलाडिय़ों के बीच से 7 छात्रों का जो गोढ़ी मिडिल स्कूल से हैं उनका चयन संभागीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

यह प्रतियोगिता जांजगीर.चांपा जिला में आयोजित होनी हैं। स्कूल से चयनित खिलाडिय़ों में निहाल, कृष्णा, आयुष, उदीप, अक्षत, कमलेश, ईश्वर का नाम शामिल है। बॉलीवॉल का प्रशिक्षण स्कूल के स्पोट्र्स टीचर देवेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में ये खिलाड़ी भाग लेने जाएंगे। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्राचार्य रिनी दुबे, प्रधान पाठक सिदार व शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया है। इसके पूर्व गोढ़ी हायर सेकंडरी स्कूल के 17 खिलाड़ी छात्रों का चयन संभागीय स्पर्धा के लिए हुआ था।

Spread the word