July 7, 2024

कोरबा 30 अगस्त। हरितालिका पर्व के परिप्रेक्ष्य में गोरखाली समाज के द्वारा एमपी नगर पूजा पंडाल परिसर में तीज उत्सव आयोजित किया गया। गोरखाली समाज की महिलाओं ने इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। पार्षद आशा जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस समारोह में अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। औद्योगिक जिला कोरबा में गोरखाली समाज के लोग काफी संख्या में निवासरत है। हिंदू परंपरा के अंतर्गत इनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करने के साथ अपनी सहभागिता तय की जा रही है।

इसी कड़ी में प्रांतीय गोरखाली समाज ने तीज पर्व का आयोजन महाराणा प्रताप नगर पूजा पंडाल के परिसर में किया। वार्ड पार्षद आशा जायसवाल यहां पर मुख्य अतिथि थी। परंपरा के तहत इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उत्सव की परंपरा के तहत यहां पर महिलाओं और बालिकाओं ने गीत संगीत और नृत्य में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुति काफी बेहतर रही जिसे उपस्थित समुदाय ने सराहा। इस अवसर पर समाज के द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभागियों को उनकी भूमिका के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रांतीय गोरखाली समाज के प्रांत अध्यक्ष कृष्ण बी गौतमें ने बताया कि हमारी समृद्ध परंपरा का यह उत्सव है जिसे लंबे समय से मनाया जाता रहा है। मातृशक्ति को सम्मान देने के लिए यह एक प्रकार से हमारा समर्पण है ताकि त्यौहार भली.भांति संपन्न हो सके। गौतम ने बताया कि इस परंपरा का निर्वहन करने में कुछ अंतराल जरूर रहा है लेकिन अब हमने इसे नियमित कर दिया है। संपूर्ण आयोजन को संपन्न करने में गोरखाली समाज के डीबी सुब्बा, उपाध्यक्ष कमल बहादुर सोनी, सह सचिव असीम थापा, भीम सोनी, शंकर पुरी सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Spread the word